गोरखपुर
हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे : रवि किशन
रवि किशन ने पवन खेड़ा के बयान पर किया पलटवार
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक पहचान से कोई समझौता नहीं होगा।” रवि किशन ने यह बात कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
रवि किशन ने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं जिससे समाज में भ्रम और विभाजन पैदा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है और वहां घुसपैठ, तुष्टिकरण व राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दे लगातार सामने आ रहे हैं। भाजपा इन सबके खिलाफ मजबूती से खड़ी है और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने शासनकाल की नीतियों पर आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्पष्ट संकल्प है कि देश का कोई भी राज्य अस्थिरता और अराजकता की राह पर न जाए। विकास, सुरक्षा और कानून का राज ही पार्टी की प्राथमिकता है।
रवि किशन ने यह भी कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ खड़ी पार्टी है। बंगाल हो या देश का कोई और हिस्सा, वहां के नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और विकास सुनिश्चित करना केंद्र सरकार और भाजपा की जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जनता सच्चाई को समझेगी और देशहित में सही निर्णय लेगी।
अंत में उन्होंने कहा कि विपक्ष की बयानबाजी से जनता भ्रमित नहीं होने वाली है और लोकतांत्रिक तरीके से हर मुद्दे का जवाब दिया जाएगा।
