गाजीपुर
हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना नोनहरा क्षेत्र में बीते 30 नवंबर 2025 को हुई हत्या की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना नोनहरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 371/25, धारा 140(1), 103(1) व 238 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ लख्खन कुमार (22) को उपनिरीक्षक रमानन्द सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर हरदिया मोड़, ग्राम हरदिया से रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी उर्फ कबूतरी गांव का निवासी है और हत्या की घटना में उसका नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के विरुद्ध उक्त हत्या के मामले में पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमानन्द सिंह एवं थाना नोनहरा की पुलिस टीम शामिल रही।
