गोरखपुर
हत्या के प्रयास का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बीते दिनों बेलघाट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बेलघाट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशुतोष पांडेय और विशाल राय उर्फ रिकांशु राय के रूप में हुई है, जो बेलघाट क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
