वायरल
हण्डिया पी.जी. कॉलेज में मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी और खेल प्रतियोगिता
एंहण्डिया (प्रयागराज)। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विविध खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने किया।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवन, उनके खेल कौशल और देश के लिए उनके योगदान पर विस्तार से विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने खेलों के महत्व और खेलभावना की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

शतरंज और खो-खो प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अनुशासन और खेलभावना का अद्भुत परिचय प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं में अरविंद सिंह, अजय यादव और तनु पाण्डेय के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने अन्य प्रतिभागियों को भी प्रेरित किया।
आयोजन में प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. शिवम वर्मा, डॉ. शिव शंकर वर्मा, डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. शिवानंद सिंह, डॉ. रतनंजय सिंह, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुनील त्रिपाठी और डॉ. धर्मेंद्र भारतीय की विशेष उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों में खेलों के प्रति जागरूकता और सक्रिय सहभागिता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुई। आगामी कार्यक्रमों में 30 अगस्त को 100 मीटर दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता तथा 31 अगस्त को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
