पूर्वांचल
हण्डिया पी.जी. कालेज में वित्तीय जागरुकता का 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
प्रयागराज: हंडिया पी. जी. कॉलेज, एक्सिस बैंक और NISM (नैशनल इन्स्टीट्यूट आफ सिक्योरिटी मार्केट) के संयुक्त तत्वावधान में हंडिया पी.जी. कालेज के सेमिनार हॉल में वित्तीय जागस्यता का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. अजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला का संचालन दीपक कुमार सिंह ने किया जिन्होंने इस कार्यशाला के लिए एंकर टीचर के रूप में दायित्य का निर्वहन किया हो. विवेक मिश्र और डॉ. शारदा सिंह को संयुक्त रूप से) को कोर्डिनेटर बनाया गया तथा कालेज के बी. काम के छात्र कुंदर आदित्य सिंह को छात्र प्रतिनिधि बनाया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षा श्रीवास्तव और कौशिक कुनाल ने छात्र-छात्राओं को बचत और निवेश से सम्बंधित विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में ग्रेजुएशन अन्तिम वर्ष एवं पोस्ट गेजुएशन के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्री और पोस्ट क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए अभिषेक ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अजय सिंह एवं मुख्य अतिथि को दीपा के साथ हो सरिता रानी को शिवानंद, डॉ विवेक मिश्रा डॉ शारदा सिंह रीता सिंह एवं अंजली मोदनवाल ने प्रतिभाग प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यशाला में तकनीकी सहयोग आदर्श पाण्डेय ने दिया।