वाराणसी
हज 2025 का शेड्यूल जारी, 29 अप्रैल से पहली उड़ान, 15 से टीकाकरण शुरू

वाराणसी। हज यात्रा 2025 के लिए उत्तर प्रदेश से 13748 यात्रियों का पहला जत्था 29 अप्रैल को राजधानी लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए रवाना होगा। इससे पहले 15 अप्रैल से हज यात्रियों के लिए अनिवार्य दिमागी बुखार (मेनिनजाइटिस) के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
राज्य हज कमेटी ने सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। टीकाकरण 15 से 17 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। पहले दिन 15 अप्रैल को कवर नंबर 1 से 2500 तक, 16 अप्रैल को कवर नंबर 2501 से 5000 तक और 17 अप्रैल को कवर नंबर 5001 से 7000 तक के यात्रियों को टीके लगाए जाएंगे।
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी दी कि जो यात्री निर्धारित तिथियों में टीकाकरण नहीं करवा सकेंगे, उनके लिए अंतिम उड़ान 14 मई तक हज हाउस में टीकाकरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।