सोनभद्र
हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया गया जागरूक

बीजपुर (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर ठगी रोकने के अभियान के तहत बीजपुर पुलिस ने गुरुवार को हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में छात्रों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक कमलकांत पांडेय ने छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम और फेसबुक पर पार्ट टाइम जॉब, ऑनलाइन शॉपिंग, किसी वेबसाइट या चैनल की रेटिंग बढ़ाने आदि के झूठे वादों के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने छात्रों को सतर्क रहने और किसी समस्या के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल करने या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इस मौके पर थाने के अधिकारी सरोज, अमित कुमार और सुनैना के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।