पूर्वांचल
हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का वृहस्पतिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं अन्य सामाजिक कार्यों का जागरूकता संदेश दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ० धीरेंद्र द्विवेदी ने स्वयं सेवकों को आत्म निर्भर भारत अभियान योजना का उद्देश्य बताया ।उन्होंने कहा आत्म निर्भर व्यक्ति में आत्म विश्वास होता है, अधिक साहस होता है एवं आत्म निर्भरता से नेतृत्व के गुण में वृध्दि होती है। राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो० अजय सिंह ने कार्यक्रम के समापन के संदर्भ में अपना आशीर्वचन दिया । कॉलेज के डीन डॉ० पी सी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए व्यक्ति का केवल सेवा ही उसका मुख्य उद्देश्य है । कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, देशगान,भाषण के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रचारित किया। समापन समारोह में किए जाने वाले कार्यों एवं वर्ष पर्यन्त कार्यों के लिए विशाल ,अर्चना,नेहा , अंतिमा,रिया,उन्नति,कल्पना, कमलनंदनी,पूजा,मो अफान,खुशबू ,मनीष शर्मा आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ०रमेश कुमार, डॉ० अश्विनी यादव ,चीफ प्रॉक्टर डॉ० रत्नजय सिंह डॉ० नीरज सिंह आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शारदा सिंह ने किया ।
