गोरखपुर
स्व देवनारायण यादव डबल बाइक क्रिकेट प्रतियोगिता : गोपालपुर को हराकर अगले दौर में पहुंची गोला बेवरी
मुख्य अतिथि मनोज कुमार उमर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
गोला बाजार (गोरखपुर)। गोला उपनगर स्थित खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय देव नारायण यादव डबल बाइक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को गोला बेवरी और गोपालपुर की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोपालपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोला बेवरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और गोपालपुर के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालपुर की टीम महज 9 ओवरों में 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह गोला बेवरी की टीम ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए गोला टीम के खिलाड़ी मलखान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के मुख्य अतिथि मनोज कुमार उमर रहे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मलखान को प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और मैदान पर सामंजस्य के साथ जीत का जज्बा होना जरूरी होता है, तभी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
मैच के दौरान जितेंद्र यादव, पंकज सिंह, नीतीश राज, सत्येंद्र यादव, एमपी पाण्डेय, दीपू यादव, पन्नेलाल, राजन सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।
