चन्दौली
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे सकलडीहा के गांव

सकलडीहा(चंदौली)। सीएचसी अंतर्गत आने वाला पौरा सहित आधा दर्जन स्वास्थ उपकेंद्र जर्जर है। इससे ग्रामीणों को मिलने की सुविधाएं भगवान भरोसे चल रही है। पौरा उपकेंद्र में तो भूसा और उपला रखा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी कभी नहीं आते। केवल कागजों में उपस्थिति चल रही है।
आपको बता दें कि सकलडीहा सीएचसी के अतर्गत 39 स्वास्थ्य उपकेंद्र आते है। जिनमें से आधा दर्जन पौरा, बर्थरा कला, मनिहारा, नोनार, बथावर, आलमपुर सहित आधा दर्जन उपकेंद्र जर्जर है। पौरा में तो उपकेंद्र के बगल में बना एलएचवी सेंटर में जर्जर है। उपकेंद्र और एलएचवी सेंटर में उपला और भूसा रखा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार यहां तैनात महिला चिकित्सक कभी नहीं आती। जबकि यहां प्रसव से लेकर टीकाकरण तक की सुविधा होनी चाहिए। लेकिन यहां कोई स्वास्थ्य व्यस्था नहीं है। ग्रामीण कुछ होने पर झोला छाप चिकित्सको के पास पहुंच रहे है। जहाँ पैसा के साथ ही सही उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।
जबकि शासन गांव को हाईटेक बनाने के लिए आयुष्मान मंदिर सहित तमाम योजनाए चला रही है। जिससे ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना न पड़े। लेकिन सकलडीहा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. वाईके राय का कहना है कि ऐसा है तो गलत है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।