वाराणसी
स्वास्थ्य केंद्रों में भी शुरू हुआ आभा एप से आसान पंजीकरण

मरीजों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं
वाराणसी। सरकारी अस्पतालों में पहले से उपलब्ध आभा एप से पंजीकरण की सुविधा अब स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को लंबे समय तक लाइन में खड़े होने की परेशानी नहीं होगी।
आभा एप पर एक बार आईडी बनाने के बाद मरीजों को दूसरी बार पर्चा बनवाने के लिए किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लोग सीधे आभा एप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। एप में उपलब्ध बारकोड स्कैन फीचर के जरिए मरीज टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं और उनका ओपीडी पर्चा तुरंत बन जाता है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मरीजों का समय बचाना और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाना है।
Continue Reading