Connect with us

Uncategorized

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान आयोजित

Published

on

“प्रकृति की सेवा ही, राष्ट्र की सेवा है” – बाबा प्रकाशध्यानानन्द

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा, रमना के प्रांगण में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान 91 यूपी बटालियन एनसीसी (मुगलसराय बीएचयू) और 97 यूपी बटालियन एनसीसी (काशी विद्यापीठ) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द द्वारा शमी के एक पौधे के रोपण से की गई।

उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी और बदलते पर्यावरणीय हालात में वृक्ष ही एकमात्र ऐसे मित्र हैं जो मानव जीवन को शीतलता, आक्सीजन और हरियाली प्रदान करते हैं। आज आवश्यकता है कि हर व्यक्ति अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करे।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई ने मानव जीवन को संकट में डाल दिया है। पेड़ पर्यावरण के असली रक्षक हैं और इनका संरक्षण एवं संवर्धन सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए. के. चौबे, छात्रावास अधीक्षक एम. एस. यादव, हवलदार यादव, मंजूलता शर्मा, अमरनाथ पांडेय, नीरज यादव, मुकेश्वर सिंह, एस. के. शर्मा समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे और इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page