Connect with us

वाराणसी

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Published

on

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा रमना, वाराणसी में सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। जैसे ही छात्रों को परिणाम की जानकारी मिली, उनकी खुशी देखते ही बनती थी। चेहरे पर मुस्कान, आंखों में चमक और दिलों में उम्मीद की किरणें साफ झलक रही थीं। एक ओर मेहनत का फल मिलने की संतुष्टि थी, तो दूसरी ओर भविष्य के सपनों को नयी उड़ान देने का जोश।

कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय से आर्यन वर्मा ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके साथ आर्यन यादव, रुद्राक्ष सिंह शेखावत और वंशिका रस्तोगी ने भी शानदार अंक हासिल किए।

वहीं वाणिज्य संकाय में दृष्टि चौबे ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ आदित्य सिंह, तन्मय चौबे, आर्क द्विवेदी, श्रेया सिंह, साहिल पटेल और अंशिका जायसवाल ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

परीक्षा परिणाम की इस सफलता पर विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। स्कूल प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय मेहनती विद्यार्थियों, समर्पित शिक्षकों और सहयोगी अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।(प्रेस प्रकाशन हेतु)

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa