वाराणसी
स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के शाखा में ‘अर्थ डे’ का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| विद्यालय प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद एवं प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल द्वारा स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उक्त अवसर पर बच्चो द्वारा जन – जागरूपता रैली निकाली गई, एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुत किया गया। जिसमे कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा एक आकर्षक नाट्य प्रस्तुत किया गया। अन्य विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी के संरक्षण से सम्बन्धित अनेक तथ्यो पर भाषण भी दिए गए। नर्सरी, एल. के.जी , यू.के.जी के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
निम्नलिखित कार्यक्रमों के माध्यमों से बच्चो ने धरती पर बढ़ते प्रदूषण और खतरो के विषय में लोगो को जन जागृति का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद एवं प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल
द्वारा, बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बच्चो को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अमिता सिंह तथा शिक्षकगण उपस्थित थे , धन्यवाद ज्ञापन कक्षा -8 के विद्यार्थी सत्यम जायसवाल ने की।रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर पृत्वी संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया गया यह रैली विभिन्न मार्गों से होता हुआ विद्यालय प्रांगण पर आकर समाप्त हुआ रैली को हरी झंडी दिखा कर प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल द्वारा रवाना किया गया।