वाराणसी
स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

वाराणसी। परमानंदपुर शिवपुर स्थित स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल तथा महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
शिविर में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी स्वेच्छा से आगे आए और कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया। अस्पताल की ओर से डॉ. रमेश राय, डॉ. विजयेंद्र और डॉ. प्रियंका अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और रक्त संग्रहण का कार्य संपन्न किया।
वहीं महाविद्यालय की ओर से डॉ. अरुण दूबे, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. मुकेश शुक्ला, डॉ. राजेश, अवधेश, विदुष और अर्जुन ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. एस. के. शुक्ला ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।