Uncategorized
स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में B.A और B.B.A पाठ्यक्रमों की शुरुआत
वाराणसी। स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय, परमानन्दपुर, शिवपुर, वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दो नए स्नातक पाठ्यक्रमों—बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बी.बी.ए.)—की शुरुआत हो रही है। इस संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन वाराणसी कमिश्नरी सभागार में किया गया, जहां महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय, जो कि वर्ष 2010 से विज्ञान (बी.एससी) और वाणिज्य (बी.कॉम) संकायों में शिक्षण कर रहा है, अब कला और व्यवसाय प्रबंधन की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है।
बी.ए. कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दी, अंग्रेज़ी, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान और समाजशास्त्र विषयों की पढ़ाई होगी। वहीं, बी.बी.ए. एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम है, जो विद्यार्थियों को प्रबंधन, विपणन, वित्त और उद्यमिता के क्षेत्रों में दक्ष बनाएगा, जिससे वे कॉर्पोरेट दुनिया या स्टार्टअप क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें।राहुल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के बाद से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान एक पहचान बना चुका है।
यहां के छात्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में नियमित स्थान प्राप्त करते रहे हैं और कई विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। महाविद्यालय छात्रों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलाता है, और 100% उपस्थिति पर शिक्षण शुल्क में पूरी छूट भी देता है।रोज़गार की दिशा में भी संस्थान गंभीर है। प्लेसमेंट सेल के माध्यम से हर वर्ष कई विद्यार्थी सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करते हैं।
महाविद्यालय खेलों को भी प्रोत्साहित करता है और वार्षिक अन्तरमहाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं।
भविष्य की योजनाओं के तहत महाविद्यालय आने वाले वर्षों में और भी रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने जा रहा है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा रही है और चयन मेरिट के आधार पर होगा।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस.के. शुक्ला और डॉ. आशीष पांडेय भी उपस्थित रहे।
