मिर्ज़ापुर
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में स्वच्छता और पौधरोपण का समन्वित प्रयास

सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से अक्टूबर तक चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के दिशा-निर्देश पर आज महिला कल्याण विभाग की सभी इकाइयों ने अपने कार्यालय और आसपास के क्षेत्र की व्यापक सफाई की। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यालय परिसर में सफाई के साथ-साथ “एक पेड़ मां के नाम” पहल के अंतर्गत HEW और वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
इस अभियान में राजकीय संप्रेक्षण गृह, हब, वन स्टॉप सेंटर, डीसीपीयू, चाइल्डलाइन समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारी नरेश झा और रवि शेखर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Continue Reading