गाजीपुर
स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चेयरमैन रईश अहमद ने सभी सभासदों एवं कर्मचारियों को तिरंगा साफा और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने झंडा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
अपने संबोधन में नगर अध्यक्ष रईश अहमद ने कहा कि भारत की आज़ादी के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। मुहम्मदाबाद की धरती भी इस बलिदान की साक्षी रही, जब तहसील परिसर में यूनियन जैक को उतारकर तिरंगा फहराने के दौरान 8 जवानों ने सीने पर गोलियां खाकर भी अपने कदम पीछे नहीं हटाए और मातृभूमि पर बलिदान हो गए।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर संतोष कुमार यादव, सभासद राकेश यादव, डब्बू चौरसिया, सितारा देवी, फैसल खान सहित अन्य वक्ताओं ने वीर शहीदों के योगदान और स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम बाबू सैनी ने किया, जबकि नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की।