वाराणसी
स्मार्टफोन घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद

वाराणसी की कैंट पुलिस ने कौशल विकास मिशन के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से जुड़े स्मार्टफोन घोटाले का सफल पर्दाफाश करते हुए आरोपी विशेष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 48 स्मार्टफोन सेंटर से प्राप्त कर बच्चों को वितरण करने के बजाय कम दामों में बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपी से 32 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपए है।
इस मामले की शिकायत स्किल प्रो टेक्नोलॉजी लर्निंग सेंटर रामनगर के मैनेजर मयंक कुमार ने फरवरी 2024 में कैंट थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सेंटर के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले 48 स्मार्टफोन प्राप्त करने के बाद भी आरोपी ने उन्हें बच्चों तक नहीं पहुंचाया और डीजी शक्ति पोर्टल पर केवल 42 फोन की मैपिंग की, जबकि वितरण नहीं हुआ। वहीं, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी बाकी मोबाइल फोन और अन्य आरोपी व्यक्तियों की पहचान कर उनकी खोज जारी है।