वाराणसी
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्ट रैकेट का भंडाफोड़, चार युवतियों सहित नौ लोग गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) और रोहनियां पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की शाम रोहनियां थाना क्षेत्र के भदवर इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से स्पा सेंटर के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान चार युवतियों, चार पुरुष ग्राहकों और स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया। एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर छानबीन में जुटी रही।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि, “रोहनियां के भदवर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी टीम ने छापेमारी की। उस दौरान चार युवतियां, चार पुरुष ग्राहकों और स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से कंडोम (निरोध), शक्तिवर्धक दवाइयां समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की गई है।”
डीसीपी क्राइम ने बताया कि, “एसओजी-2 की लगातार कार्रवाइयों से जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। लोग अब गलत कार्यों की गोपनीय सूचना पुलिस को दे रहे हैं। आज की छापेमारी भी जनता की ऐसी ही सूचना के आधार पर की गई।पुलिस ने इस मामले में संचालक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।