Connect with us

वाराणसी

स्पा की आड़ में देह व्यापार, छह युवतियां और चार युवक हिरासत में

Published

on

वाराणसी। भोजूबीर क्षेत्र में स्थित यूपी कॉलेज के पास रविवार रात पुलिस ने एक स्पा-कैफे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हुक्का बार और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। ‘फॉर्म हाउस कैफे एंड कॉफी सेंटर’ नामक इस प्रतिष्ठान में पुलिस को नीचे हुक्का बार और ऊपर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा अवैध कारोबार मिला। छापेमारी के दौरान कैफे से छह युवतियां और चार युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये।

कैफे में हुक्के की महफिल, ऊपर स्पा में अश्लील गतिविधियां
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एडीसीपी नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि कैफे के निचले हिस्से में युवकों और युवतियों को नशीले हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। कई युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, हालांकि पुलिस ने गेट पर सभी को रोक लिया।

ऊपरी मंजिल पर जब पुलिस टीम पहुंची तो स्पा सेंटर में बने अलग-अलग केबिन और बेड देखकर अधिकारी चौंक गए। स्पा की आड़ में मसाज सर्विस के नाम पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस को वहां से नशीले फ्लेवर, हुक्का सेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली।

कैफे मालिक से पूछताछ, DVR जब्त
घटना के बाद कैफे संचालक अनुराग, निवासी बीएलडब्ल्यू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है और कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ली गई है।

Advertisement

मुकदमा दर्ज, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शिवपुर थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है। इस पूरे नेटवर्क में जो भी शामिल पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान दो युवक छत के रास्ते फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। अर्दली बाजार पुलिस चौकी से महज 800 मीटर की दूरी पर इस तरह के अवैध कारोबार ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa