Connect with us

अपराध

स्पा की आड़ में देह व्यापार, छह कॉलगर्ल सहित आठ गिरफ्तार

Published

on

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मचारी नगर चौराहे पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में गैलेक्सी स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार दोपहर भंडाफोड़ हुआ। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव व थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर मौके से छह कॉलगर्ल व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

तीन मंजिला भवन में बने थे विशेष कमरे
जांच में सामने आया कि मकान को स्पा के रूप में विशेष रूप से तैयार किया गया था। अलग-अलग कमरों में ग्राहकों के साथ कॉलगर्ल को भेजा जाता था। सौदे स्पा के भीतर ही तय होते थे, जबकि कई ग्राहक मोबाइल पर कॉल कर सीधे पहुंचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार पुरुषों में भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार शामिल हैं। वहीं, कॉलगर्ल झारखंड (दुमका, जरमुंडिया), सहारनपुर (नदीमपुरा), बरेली (संजयनगर, बारादरी), दिल्ली (शास्त्री पार्क) और मुरादाबाद (पीर का बाजार, कटघर, ठाकुरद्वारा) से बताई जा रही हैं।

Advertisement

सरगना महिला मुरादाबाद निवासी, पुलिस को चकमा देकर फरार
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रैकेट की सरगना झारखंड निवासी महिला है, जो मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रहती है। उसने ही कर्मचारी नगर स्थित मकान किराए पर लिया और संचालन कर रही थी। बताया गया कि प्रति ग्राहक कॉलगर्ल 1,000 से 2,000 रुपये तक लेती थीं, जिसमें सरगना का हिस्सा भी शामिल होता था।

स्पा संचालिका भी फरार, तलाश में दबिश जारी
पुलिस ने स्पा संचालिका की पहचान कर ली है, जिसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल वह भी फरार है। मौके से 13,500 रुपये नकद और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa