Connect with us

मनोरंजन

स्पाइडर मैन के सेट पर टॉम हॉलैंड हुए चोटिल, अस्पताल में भर्ती

Published

on

न्यूयॉर्क। हॉलीवुड एक्टर और स्पाइडर-मैन फेम टॉम हॉलैंड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे (Spider Man Brand New Day) की शूटिंग के दौरान एक स्टंट के दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर में चोट आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में टॉम हॉलैंड एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनका स्टंट गलत हुआ और गिरने से उनके सिर पर चोट आई। टॉम हॉलैंड को माइनर कनकशन (हल्की मस्तिष्क चोट) आई है और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।

चोट के कारण उन्होंने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया है। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हुआ है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया टॉम को लगी चोट प्रोडक्शन शेड्यूल को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करेगी। लिहाजा फिल्म की तय रिलीज तारीख 24 जुलाई 2026 को बदला नहीं जाएगा।

बता दें कि, स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी के अलावा टॉम हॉलैंड ने ‘कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर’, ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’, एवेंजर्स एंडगेम’, अनचार्टेड’ और ‘चेरी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Advertisement

शूटिंग शुरू होने से पहले ही टॉम हॉलैंड (Tom Holland) ने कहा था कि वह खुश हैं कि इस बार उन्हें स्कॉटलैंड जैसी खूबसूरत जगह पर शूट करने का मौका मिला। पिछली फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ पूरी तरह स्टूडियो में शूट की गई थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page