Connect with us

गाजीपुर

स्टेशन बाजार में चोरों ने घर को बनाया निशाना, एलईडी समेत दो टीवी लेकर फरार

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित अहीर टोली, वार्ड नंबर-9 में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित दिगंबर उपाध्याय शनिवार को अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बकौड़ी, थाना कंदवा, चंदौली गए हुए थे। जब वे रविवार की सुबह अपने घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर स्तब्ध रह गए। घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने एक 32 इंच की एलईडी टीवी और एक पुरानी टीवी पर हाथ साफ कर दिया है।

एक ही कमरे का ताला तोड़ा, दूसरा बचा सुरक्षित
चोरों ने घर में प्रवेश के लिए केवल एक कमरे का ताला तोड़ा था, जबकि दूसरे कमरे का ताला सुरक्षित पाया गया। हालांकि, चोरों ने दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली।

स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa