दुर्घटना
स्टेशनरी की दुकान से टकराकर पलटा बोलेरो
संतकबीरनगर। हरदी गांव के पास मंगलवार को एक बोलेरो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी, जिससे पोल टूट गया। वाहन आगे जाकर पास में खड़ी जाइलो कार व सड़क किनारे टंकी में संचालित स्टेशनरी की दुकान से टकराकर पलट गया। घटना के बाद चालक गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरदी निवासी इस्लाम ने बताया कि सड़क किनारे उसकी स्टेशनरी की दुकान है और बगल में उसकी जाइलो गाड़ी खड़ी थी। तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले विद्युत पोल में टक्कर मारी, जिससे पोल टूट गया। इसके बाद गाड़ी जाइलो से टकराती हुई दुकान में घुस गई और पलट गई। हादसे में दुकान व जाइलो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय दुकान के पास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस्लाम के अनुसार दुकान में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर दिन में ऐसा होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। वहीं, चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
