वाराणसी
स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने किया थाने का भ्रमण
सहजतापूर्वक थाना प्रभारी ने दिया बच्चों के प्रश्नों का जवाब
मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के लालपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय के बच्चों ने अपने प्रधानाचार्य रमाशंकर यादव के निगरानी में गुरुवार को मिर्जामुराद थाने का भ्रमण किया। यह भ्रमण स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत रहा, जहां थाना प्रभारी दीपक कुमार रनावत ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया,बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली , पुलिस के दायित्व, अपराध की परिभाषा व उसके प्रकार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक व आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी,और कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इसके अलावा थाना प्रभारी ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जहां पर सिग्नल लाल हो वहां वाहन नहीं दौड़नी चाहिए, हरे सिग्नल पर ही वाहन चलाना चाहिए, मादक पदार्थों का सेवन करके कभी वाहन न चलाएं, इसके अतिरिक्त अन्य यातायात से संबंधित जानकारी थाना प्रभारी ने बच्चों को दिया, तथा साथ ही बताया कि बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी से अपने मन में उठ रहे सवालों को पूछा , जिसका उत्तर थाना प्रभारी ने बड़े ही सहजता के साथ दिया। उप निरीक्षक बलराम पाठक व महिला कांस्टेबल पूनम द्वारा बच्चों को जनसुनवाई का प्रशिक्षण भी दिया गया। थाना भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य रमाशंकर यादव, विद्यालय की नोडल शिक्षिका सरोज कुमारी, राजू यादव,राहुल पाठक, उपेंद्र नाथ यादव, आदि समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
