चन्दौली
स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक खान मोहम्मद अनीस का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

धानापुर (चंदौली)। शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाले स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल, धानापुर के प्रबंध निदेशक खान मोहम्मद अनीस का गुरुवार सायं करीब 7:00 बजे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हार्ट संबंधी इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके असमय चले जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
खान मोहम्मद अनीस ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रयासों से कई विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हुई और वे समाज में एक नई पहचान बना सके। उनके निधन से शिक्षा जगत ने एक कुशल मार्गदर्शक और शिक्षाविद् खो दिया।
उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
Continue Reading