Connect with us

गाजीपुर

स्कूल हत्याकांड : जूनियर-सीनियर गुटबाजी की भेंट चढ़ा आदित्य

Published

on

मुख्य आरोपी का पिता बिना पंजीकरण के अस्पताल चला रहा था

गाजीपुर। जिले के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या से हड़कंप मच गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नौवीं कक्षा के दो छात्रों ने बाथरूम में वारदात को अंजाम दिया। दोनों नाबालिग आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि आदित्य के पिता शिवजी वर्मा की तहरीर पर आरोपियों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच से पता चला कि स्कूल में लंबे समय से जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच गुटबाजी चल रही थी। 15 अगस्त को हुए विवाद के बाद आरोपी छात्रों ने बदला लेने की ठान ली थी।

Advertisement

वारदात के दिन आरोपी फल काटने वाला चाकू पानी की बोतल में छिपाकर स्कूल लाए थे। तीसरे पीरियड के दौरान बाथरूम में झगड़ा हुआ और आदित्य के सिर व सीने पर चाकू से कई वार किए गए। पोस्टमार्टम में चार गहरे घाव की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है।

हत्या के बाद आदित्य के घर मातम छा गया। मां गुड़िया और पिता शिवजी वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम को शहीद पार्क से लेकर नगर के विभिन्न मार्गों तक तीन किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च निकाला गया।

इस घटना से जुड़े एक और खुलासे में सामने आया कि मुख्य आरोपी का पिता गाजीपुर के आदर्श बाजार में बिना पंजीकरण का अस्पताल चला रहा था। सीएमओ डॉ. एसके पांडेय ने पुष्टि की कि अस्पताल का कोई पंजीकरण नहीं है और कार्रवाई की बात कही है।

सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने के बाद बाथरूम में हुई इस वारदात में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद मुहम्मदाबाद में दुकानें बंद रहीं और लोगों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page