वाराणसी
स्कूल में पौधरोपण कर बच्चों को दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

वाराणसी । “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत वाराणसी महानगर के राम कटोरा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की कार्यकर्ता श्रीमती पूजा गुप्ता ने किया, जिनके साथ इस अभियान में सुनिता विश्वकर्मा, नीलम श्रीवास्तव और नसीम अंसारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
अल्पाहार के मध्यांतर के दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें एक-एक पौधा रोपित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 11 पौधे लगाए गए, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकगण की भी सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रकृति और धरती के प्रति मानव के ऋण को स्मरण कराते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है।
कार्यक्रम में छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया, और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख स्वयं करेंगे।