गोरखपुर
स्कूल में पिटाई के डर से भागा छात्र, गार्ड को अपहरणकर्ता समझ कुटाई

प्रधानाचार्य ने मारपीट के आरोपों को बताया बेबुनियाद, छात्र ने बताया डर का सच
गोरखपुर। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पतरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कक्षा 7 का छात्र अमन स्कूल में पिटाई के डर से दीवार फांदकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि विद्यालय में छात्रों के साथ अक्सर सख्ती और मारपीट की जाती है, जिससे डरकर वह विद्यालय परिसर से लगभग 8 किलोमीटर दूर गोपालपुर चौराहा तक पहुँच गया।
इस दौरान स्कूल के गार्ड अभिषेक दूबे ने उसे देखकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा। स्थानीय लोगों ने गार्ड को अपहरणकर्ता समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हंगामे के बीच अमन के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को घर ले गए।
छात्र ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा एक छात्र को ड्रेस न पहनने पर बुरी तरह पीटा गया था, जिससे वह डर गया। वहीं प्रधानाचार्य जयविजय तिवारी ने मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि अमन नया छात्र है और शायद डर या गलतफहमी के कारण उसने ऐसा कदम उठाया।
प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यदि आरोप सत्य पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है और विद्यालय प्रशासन से जवाबदेही की मांग की जा रही है।