गोरखपुर
स्कूल बना गोलियों का मैदान, छात्र की निर्मम हत्या से उबाल
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित कॉपरेटिव स्कूल उस समय दहल उठा, जब स्कूल परिसर के भीतर गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। इस वारदात में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र भोला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भोला मुंडेरी गढ़वा गांव का निवासी बताया जा रहा है। स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक गोली चलने की आवाज से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और छात्र भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। घायल छात्र भोला को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

घटना से गुस्साए परिजन शव को लेकर कथित आरोपी के घर के सामने धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव नहीं उठने देंगे। इस कारण पुलिस अब तक शव को कब्जे में नहीं ले सकी है और क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पिपराइच पुलिस का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल है। प्रशासन हालात सामान्य करने में जुटा है।
