गाजीपुर
स्कूल के खेल मैदान में प्रधानाचार्य ने चलवाया ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने जताया विरोध

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा ग्रामसभा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा के खेल मैदान में ट्रैक्टर से जुताई कराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर राम ने स्कूल की जमीन पर दो ट्रैक्टरों से जुताई करवा दी, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बताया गया कि विद्यालय के नाम पर ढाई बीघा जमीन (गाटा संख्या 628) दर्ज है। इस मैदान का उपयोग खेलकूद, योग, व्यायाम और अन्य कार्यक्रमों के लिए होता रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा मैदान का कायाकल्प कर सौ पौधे लगाए गए थे, साथ ही एक हाई मास्ट लाइट और दो कुर्सियां भी लगवाई गई थीं। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह-शाम सैकड़ों लोग यहां योग और व्यायाम करते हैं, जबकि भर्ती की तैयारी कर रहे युवा दौड़ लगाने के लिए इसी मैदान का उपयोग करते हैं।
3 जुलाई की शाम अचानक दो ट्रैक्टरों से मैदान की जुताई कर दी गई। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और आरोप लगाया कि मैदान को लीज पर देकर जुताई कराई गई है। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट किया कि यह कार्य उनकी अनुमति के बिना किया गया है। प्रधानाचार्य शंकर राम ने कहा कि स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण की वजह से ऐसा किया गया, हालांकि वे अतिक्रमण के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
मामले की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को मैदान को पहले जैसी स्थिति में लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जमीन के भविष्य के उपयोग का निर्णय ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य की बैठक में लिया जाएगा।