मनोरंजन
सोनू सूद को ईडी का समन, अवैध बेटिंग ऐप जांच में सितारों की सूची बढ़ी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का नाम अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दायरे में आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सोनू Sood को दिल्ली स्थित मुख्यालय में 24 सितंबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है, जिससे इस मामले में फिलहाल नामित सितारों की सूची और भी लंबी हो गई है।
एजेंसी का मानना है कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जो देश में प्रतिबंधित बताए जा रहे हैं, उन्हें प्रोमोट करने वाले हस्तियों के ब्रांडिंग और प्रचार से संबंधित लेनदेन की तहकीकात करनी होगी। जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि इन प्रमोशन्स से प्लेटफॉर्म्स को कितनी पब्लिसिटी और आर्थिक लाभ मिला और क्या भुगतान-रास्तों में अनियमितता या मनी लॉन्ड्रिंग के संकेत मिले।
पिछले कुछ सप्ताह में कई नामी हस्तियों को बुलाया जा चुका है या समन भेजे गए हैं। इसी सिलसिले में मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला और कुछ पूर्व क्रिकेटरों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और कुछ को भी विभिन्न तिथियों पर एजेंसी के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया है, जो इस जाँच की गहनता को दर्शाता है।
केंद्र एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ये एप्स केवल ‘खेल’ के नाम पर चलाए जा रहे थे या उनके पीछे जालसाज़ी, हवाला और कर एवेज़न जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों के संकेत हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी जाँचें केवल व्यक्तिगत प्रमोशन तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि वित्तीय चैनलों और भुगतान-मेकानिज्म की जाँच भी करती हैं।
इस मामले पर अब तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा लंबी सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रवर्तन निदेशालय के समन और पूछताछ का सिलसिला जारी है और आगे कौन-कौन से नाम जांच के दायरे में आ रहे हैं, यह एजेंसी की गतिविधियों के अनुसार स्पष्ट होगा।