सोनभद्र
सोनभद्र में तीन वर्षीय मासूम से दरिंदगी, 15 वर्षीय किशोर गिरफ्तार
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 15 वर्षीय किशोर ने तीन साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना के सामने आते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 22 अक्टूबर की है। खे
मपुर निवासी एक महिला ने थाना कोन में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम देवाटन का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर उसकी तीन साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध किया।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 137(2), 65(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम/6 के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोन पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और शुक्रवार को करबला मार्ग के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुजमिल खां, कांस्टेबल अविनाश यादव और अभय कुमार शामिल रहे। इस जघन्य अपराध की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
पीड़िता की मां ने बताया कि इस घटना ने उनके परिवार को अंदर तक तोड़ दिया है, लेकिन वे हिम्मत नहीं हारेंगी और अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में ऐसा घिनौना कृत्य दोबारा न हो सके।
