सोनभद्र
सोनभद्र में खनन के दौरान विस्फोट, दो गंभीर घायल, वाराणसी रेफर

सोनभद्र। जनपद के खनन क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यह घटना चर्चित बिल्ली-मारकुंडी इलाके में नहीं, बल्कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत खनन इलाके में हुई। यहां वशिष्ट इंटरप्राइजेज की पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान अचानक तेज धमाका हो गया।
धमाके की चपेट में आकर मजदूर और एक पेट्टीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घायलों में डब्लू पुत्र सोबरन (35 वर्ष) और अनूप केशरी पुत्र मोहन केशरी (40 वर्ष) शामिल हैं। ब्लास्टिंग के दौरान दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक मजदूर की आंख और हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
बताया जाता है कि यह खदान दलित बस्ती के समीप स्थित है, जहां लंबे समय से खनन पट्टाधारक नियमों की अनदेखी करते हुए ब्लास्टिंग कर रहे हैं। इस वजह से न सिर्फ मजदूरों की जान खतरे में पड़ रही है, बल्कि आस-पास के ग्रामीण भी हर वक्त दहशत में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदानों में सुरक्षा मानकों का पालन शायद ही कभी किया जाता है और यही लापरवाही आए दिन ऐसे हादसों का कारण बनती है।
इनसेट —सोनभद्र के खनन क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री का उपयोग खुलेआम मानकों के विपरीत किया जा रहा है। मौके पर न तो किसी माइंस मैनेजर की मौजूदगी होती है और न ही सुरक्षा उपकरणों का इंतज़ाम।
बीते वर्षों में कई मजदूर ऐसे ही हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। ज़रूरत है कि इस मामले में न सिर्फ खदान संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाए बल्कि उन अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो, जिनकी लापरवाही से मजदूरों और स्थानीय लोगों की जान खतरे में पड़ी है।