सोनभद्र
सोनभद्र पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पांच अपराधियों को पकड़ा

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी वाराणसी के विभिन्न इलाकों से ताल्लुक रखते हैं और डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग तेन्दू पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया और इनके पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि ये अपराधी पहले भी ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में जियुत निषाद, हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव, सुनील यादव, आयुष यादव उर्फ रवि यादव और सौरभ यादव शामिल हैं। इन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 शिवकुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।