Connect with us

अपराध

सोनभद्र: क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा

Published

on

8 लाख का गांजा सहित कार बरामद

    सोनभद्र। विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण शनिवार को क्राइम ब्रांच, थाना हाथीनाला पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हाथीनाला तिराहे के पास से वाहन संख्या OD 33 S8722 हुण्डई EON कार से कुल 78 किग्रा 720 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 08 लाख रुपये) बरामद कर मौके से 3  अभियुक्तगण पहला दुर्गा प्रसाद भुईया पुत्र जदुमनी निवासी ग्राम बेरहमपुर, थाना हल्दिया प्रदर, जनपद गंजम, उड़ीसा, उम्र लगभग 27 वर्ष, दूसरा अच्युत नायक पुत्र स्वर्गीय मदन मोहन नायक निवासी ग्राम कम्बरी साही, थाना रामगढ़, जनपद गजपति, उड़ीसा, उम्र लगभग 28 वर्ष, और तीसरा अरुण कुमार दुर्गा पुत्र माकण्ड दुर्गा निवासी ग्राम मलकान गिरी कॉलोनी, थाना मलकान गिरी, जनपद मलकान, उड़ीसा, उम्र लगभग 30 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page