गाजीपुर
सोता रहा परिवार, चोरी करके चोर फरार

नंदगंज (गाजीपुर)। करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी गांव में बीती रात चोरों ने प्रवीण गुप्ता के घर में छत के रास्ते प्रवेश कर पीछे वाले कमरों में रखी अलमारी तथा कई बक्सों को तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपए नगद सहित सोने-चांदी के आभूषण तथा कीमती वस्त्र उठा ले गये। पीड़ित द्वारा चोरी की लिखित तहरीर थाने में दे दी गई है।

पीड़ित परिवार के सुभाष गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बेलासी गांव में विगत रात अज्ञात चोर छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश कर पीछे के बंद कमरों का दरवाजा तोड़कर उसमें रखी अलमारी तथा बक्सों से दस हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्तुएं व सामान उठा ले गए। परिवार के लोग कूलर लगे आगे के कमरे में आराम से सो रहे थे। चोरी की जानकारी सुबह हुई। चोरों ने उनके छत पर ही बक्सों को ले जाकर आराम से खंगाला था। चोरों द्वारा करीब दो लाख का चूना लगाया गया है।
पीड़ित परिवार की नंदगंज बाजार में नारायण हार्डवेयर स्टोर के नाम से बड़ी दुकान भी है। पीड़ित की लिखित सूचना पर करंडा पुलिस मौके का मुआयना कर छानबीन कर रही है। क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ने से लोग भयभीत हैं।