चन्दौली
सैयदराजा पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
चंदौली। जिले में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में सैयदराजा पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
वादी मेघनाथ सेठ, निवासी ग्राम सावठ, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (बिहार) अपने रिश्तेदार सच्चिदानंद वर्मा के साथ वाराणसी से बिहार लौट रहे थे। सच्चिदानंद के बैग में चांदी के गहने थे। रात करीब 10 बजे भतीजा मोड़ से 2 किमी आगे बगहीं कुम्भापुर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली। हालांकि, सच्चिदानंद बैग लेकर भागने में सफल रहा।
शनिवार को सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल आरोपी बड़ी डिलिया की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने भतीजा अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की, तभी एक अपाचे और एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखकर अपाचे पर पीछे बैठा एक आरोपी भाग निकला, जबकि अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में कुलदीप यादव (ग्राम काजीपुर),
अमित मौर्य (ग्राम खरखौली, पोस्ट बगहीं कुम्भापुर, थाना सैयदराजा) और संदीप सेठ (ग्राम बगहीं कुम्भापुर, थाना सैयदराजा) शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल,
एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन हुमायूं, गौरव राय और कांस्टेबल अजय पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सैयदराजा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।