गाजीपुर
सैदपुर में चोरों का आतंक, पान की दुकान से हजारों का सामान चोरी

गाजीपुर के सैदपुर वार्ड नंबर 6 में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रावल मोड़ स्थित अमरदीप वर्मा की पान व जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर ताला तोड़कर दुकान से करीब पांच हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए।
शनिवार सुबह जब अमरदीप वर्मा दुकान खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। दुकानदार ने बताया कि चोरी की इस घटना से आसपास के व्यापारी डरे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रावल मोड़ पर अक्सर पुलिस की चेकिंग होती है, इसके बावजूद चोरी की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। चोरों के बढ़ते दुस्साहस से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Continue Reading