Connect with us

गाजीपुर

सैदपुर में ऑस्कर अरेना जिम का भव्य शुभारंभ

Published

on

गाजीपुर। जिले के सैदपुर नगर के मेन रोड स्थित केनरा बैंक के नीचे ऑस्कर अरेना जिम का भव्य उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिम संचालक युवराज जायसवाल के दादा और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शिवचरण दास जायसवाल उर्फ विजय बाबू जी ने फीता काटकर किया। पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार और तिलक की परंपरा ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

जिम के उद्घाटन पर मौजूद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर जिम संचालक युवराज जायसवाल ने बताया कि ऑस्कर अरेना जिम में इस्तेमाल की गई सभी इक्विपमेंट्स और मशीनें इंपोर्टेड और उच्च गुणवत्ता वाली हैं। साथ ही फिटनेस के प्रति गंभीर लोगों के लिए व्यक्तिगत ट्रेनर की व्यवस्था की गई है, जो व्यायाम करने वालों को सही मार्गदर्शन देंगे और उन्हें संतुलित न्यूट्रिशन डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराएंगे। यह जिम न केवल शरीर को फिट रखने का स्थान है, बल्कि यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक कदम है।

इस उद्घाटन समारोह में शिवचरण दास जायसवाल, प्रहलाद दास जायसवाल, दीपक जायसवाल, विनीत जायसवाल, डॉक्टर कृष्ण गोपाल मिश्रा, अमित चौरसिया, सुनील कुमार यादव (सभासद), सुधीर पाटिल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ऑस्कर अरेना जिम अब सैदपुरवासियों को एक आधुनिक और प्रोफेशनल फिटनेस अनुभव देने के लिए तैयार है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa