मिर्ज़ापुर
सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी बरौधा कचार जिला कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा अभियान के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की।
उन्होंने काशी क्षेत्र से आए मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित रहा है, इसलिए उनके जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी का मंत्र और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाएंगे।
मुख्य अतिथि कमलेश कुमार ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों और मठों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को “स्वच्छता ही सेवा” का संकल्प दिलाया जाएगा। 17 से 24 सितम्बर तक जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।
18 सितम्बर से जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 20 सितम्बर को विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत विषय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी के साथ प्रत्येक बूथ पर पुष्पार्चन और “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी मेला एवं प्रदर्शनी होगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं की स्वच्छता और पुष्पार्चन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को खादी के उपयोग को बढ़ावा देने और खादी भंडार से वस्त्र खरीदने के लिए भी प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्यामसुंदर केसरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहरौरा ओमप्रकाश केसरी, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत त्रिपाठी ने किया और संयोजन की जिम्मेदारी दिनेश प्रताप सिंह ने निभाई।