Connect with us

आजमगढ़

सेवानिवृत्त हुये पुलिसकर्मियों को दी गयी सम्मानपूर्ण विदायी

Published

on

जनपद आज़मगढ़ पुलिस से 03 उप-निरीक्षक, 01 लिडिंग फायरमैन, 01 आरक्षी चालक और 01 फालवर सेवानिवृत्त हुए। इनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

उन्होंने उप-निरीक्षक रामकृपाल बाबू, उ0नि0 जयंती लाल भारती, रेडियो उ0नि0 ओंकार नाथ राय, लिडिंग फायरमैन हरिश्चन्द्र चौहान, मु0आरक्षी चालक कृष्णा नन्द यादव और फालवर विकास को मिठाई और फूल माला पहनाकर विदाई दी और उन्हें मोमेन्टो भी भेंट किया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को उनके पूरे कार्यकाल के लिए उनकी सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके भविष्य के लिए स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी इस अवसर पर भावुक थे और उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ बिताए गए समय को याद किया।

विदाई समारोह में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा। यह कार्यक्रम उनके लिए एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल बन गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page