गाजीपुर
सेवानिवृत्त कर्मचारी से छह लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को भारी आर्थिक धोखे का शिकार होना पड़ा है। आरोप है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर आरोपी ने छह लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के बेटे नीतिश कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कटघरा निवासी त्रिलोकीनाथ जो पीड़ित परिवार के रिश्तेदार हैं, उनके माध्यम से खुशी गांव निवासी धर्मेन्द्र सुरेन्द्र राम के संपर्क में आया। जनवरी 2022 में राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हुए सुरेन्द्र राम को आरोपी ने स्वयं को बैंक संचालक बताकर तीन प्रतिशत मासिक ब्याज देने का लालच दिया और छह लाख रुपये निवेश कराने की बात कही। भरोसा करने पर सुरेन्द्र राम ने यह राशि अपने खाते से ट्रांसफर कर दी।
परिवार का कहना है कि शुरुआत में परिस्थिति सामान्य दिख रही थी, लेकिन मार्च 2023 के बाद धर्मेन्द्र गायब होने लगा। ब्याज देना तो दूर, उसने मूल रकम वापस करने से भी मुकर गया और अपने नम्बर बंद कर लिए। कभी-कभी किसी नए नम्बर से संपर्क होने पर वह एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन देकर फिर फोन बंद कर देता है। इस धोखाधड़ी के कारण सेवानिवृत्त सुरेन्द्र राम आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। हालत यह है कि दवाओं के लिए भी पैसे जुटाना मुश्किल हो रहा है।
नीतिश कुमार ने कहा कि पिता की वर्षों की मेहनत से अर्जित पूंजी पर इस प्रकार से हाथ साफ कर दिया गया है, जिससे पूरा परिवार तनाव में है। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी रमेश चंद्र पटेल ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है तथा मामले की तहकीकात की जा रही है।
