गोरखपुर
सेमरडाडी में 35 वर्षों से मनाया जा रहा है लक्ष्मी पूजा, दीपावली का दिव्य पर्व

गोरखपुर। जिले के दक्षिणांचल खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडाडी में पिछले 35 वर्षों से दीपावली का दिव्य पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह परंपरा आज भी गाँव की आस्था और एकता का प्रतीक बनी हुई है।
ग्रामीणों के सहयोग और श्रद्धा से यहाँ माँ भगवती भुवनेश्वरी देवी का भव्य मंदिर निर्मित हुआ, जहाँ माँ स्वयं विराजमान होकर भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करती हैं। माँ की कृपा से गाँव में हनुमान जी का मंदिर भी स्थापित हुआ और बाद में माँ काली का दरबार भी सज गया। इन देवस्थानों से सेमरडाडी का वातावरण पूर्णतः धार्मिक और आध्यात्मिक बन गया है। दीपावली पर गाँव में भव्य आयोजन, पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति संगीत का समागम देखने को मिलता है, जो पूरे क्षेत्र में आस्था का संदेश फैलाता है।
Continue Reading