वाराणसी
“सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़ा है संत समाज” : स्वामी जितेंद्रानंद

वाराणसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संत समाज ने खुला समर्थन जताया है। अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सेना को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत समाज राष्ट्ररक्षा के इस पवित्र कार्य में पूरी निष्ठा से सेना के साथ खड़ा है।
स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा, “भारतीय सेना के जवान हमारे राष्ट्र के रक्षक हैं। आतंक के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान में संत समाज उनके पीछे चट्टान की भांति खड़ा रहेगा। हम समर्पित हैं राष्ट्र के लिए और रक्षकों के साथ हैं।”
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। इस पर देशभर से समर्थन के स्वर उठ रहे हैं।
Continue Reading