गाजीपुर
सूने पड़े घर से 50 हजार नगदी सहित पांच लाख के आभूषण चोरी
नंदगंज (गाजीपुर)। क्षेत्र में इस समय अज्ञात चोरों की निगाह खाली एवं सूने पड़े घरों पर लगी है। इसकी जानकारी मिलते ही चोर उस घर पर धावा बोलकर उसकी गाढ़ी कमाई लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने 50 हजार नगदी सहित पाँच लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर छानबीन में जुटी है।


जानकारी के अनुसार अगस्ता सलामतपुर गांव निवासी महिला पूनम देवी पत्नी संतोष कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को घर पर ताला बंद कर मैं परिवार के साथ चोचकपुर धाम दर्शन करने गए थे। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखे बक्से का ताला काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपये नगद और 18 ग्राम सोने का हार, नथिया, मांगटिका, दो सोने की सिकड़ी, पाँच अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र सहित चांदी की पायल लेकर चंपत हो गए। रविवार को जब हम दर्शन कर वापस आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है एवं अंदर कमरे में सामान फैला हुआ है और कीमती सामान गायब थे। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है, छानबीन की जा रही है।
