चन्दौली
सुहागिनों ने श्रद्धापर्व के साथ मनाया करवा चौथ

चंदौली। अखंड सौभाग्य व सुख-समृद्धि की कामना का पर्व शुक्रवार को पूरे जनपद सहित नगर पंचायत में सुहागीन महिलाओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया। इस दौरान महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर पति के दीर्घायु की कामना करती रहीं। वहीं सायंकाल सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिक की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात चांद का दीदार कर छलनी से पति का चेहरा निहारकर पूजा सम्पन्न की।
बताते चलें कि करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए आस्था, प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है। कार्तिक माह की कृष्ण चतुर्थी शुक्रवार की प्रातःकाल से पूजा की तैयारी में जुटी रहीं। विवाहित महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा।
दिन भर व्रत रखने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पति के दर्शन करने के बाद व्रत का पारण किया। पूरे दिन का वातावरण भक्ति और प्रेम से सराबोर रहा। मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना की गई तथा सुहागिनों ने पारंपरिक परिधान और आभूषण पहनकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।