Connect with us

पूर्वांचल

सुल्तानपुर : रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा युवक,सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक से टाला बड़ा हादसा

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर गुरुवार देर शाम दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस से पखरौली रेलवे क्रासिंग पर मोपेड बाइक टकरा गई थी। जिसके चलते ट्रेन को दस मिनट रोकना पड़ा। बाइक को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस मामले में आज आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक चालक सादिक को गिरफ्तार किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक बंद रेलवे क्रासिग फर मोपेड बाइक लेकर पार हो रहा था, तभी दिल्ली जा रही सद्भावना ऐक्सप्रेस ट्रेन आ गयी। ट्रेन देखकर वह रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन का आवागमन प्रभावित होने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। बाइक हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस तरह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग पर इस घटना से बड़ा हादसा होते होते से बच गया।

वहीं इस मामले में आरपीएफ पुलिस के थानाअध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि, रेल संचालन बाधित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शेष विधिक कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की जाऐगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page