अपराध
सुल्तानपुर : अपहरण के बाद मासूम की हत्या
सुल्तानपुर के गांधी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां कक्षा 4 के छात्र ओसामा की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे के तंबाकू कारोबारी पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी थी।
पिता रकम देने के लिए तैयार थे लेकिन आरोपी ने बच्चे को पहले ही मार डाला। पुलिस को 35 घंटे बाद बच्चा अपने घर के ठीक सामने वाले घर में मृत मिला।बच्चा सोमवार शाम घर के बाहर खेल रहा था और अचानक लापता हो गया।
परिजनों ने पहले उसे ढूंढा, फिर पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पिता के मोबाइल पर फिरौती की कॉल आई जिसमें पैसे की मांग के साथ एक लोकेशन बताई गई।
पुलिस ने सर्विलांस के जरिए जांच शुरू की। बुधवार सुबह जब लोकेशन ट्रेस की गई तो पुलिस आरोपी के घर पहुंची और बच्चे की लाश बरामद की।हत्या के आरोपी आसिफ उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया था। आरोपी ने पहले बच्चे की गला दबाकर हत्या की फिर लाश को छिपा दिया। उसने एक रिक्शेवाले का फोन लेकर परिजनों से फिरौती मांगी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने पाया कि आरोपी शुरुआत से ही बच्चे को खोजने का नाटक कर रहा था।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
